CHS Entrance Exam 2019 | Biology
April 28, 2019
Examination Of CHS On 29 Centers, 18703 Candidates Registered
29 केंद्रों पर सीएचएस की परीक्षा 18703 अभ्यर्थी पंजीकृत
Thousands of candidates participated in the 11th biology category at Central Hindu Boys and Girls School affiliated to the Banaras Hindu University. Examinations were conducted at BHU campus and 29 centers around. 18703 candidates were registered at these centers. 15231 candidates appeared in the examination held from 8 to 10 in the morning and 3472 were absent. To give entrance examination, along with Puravchal, along with other districts of Uttar Pradesh, candidates from Bihar, Jharkhand, Madhya Pradesh etc. had reached with their families. From the morning, the crowd of candidates and their families started gathering outside the centers. The families made their place in the tree shade outside the centers. They look restless even with heat and thirst. The entrance test for the 11th Mathematical Class will be held from 8 am to 10 pm on Saturday, in which 42357 candidates are registered.
National Sanskrit Vidyapeeth admission test on May 26
Varanasi: The admission test for B.Ed (educationist), M.D (education) and PhD of National Sanskrit Vidyapeeth (Tirupati) will be held on May 26. This year, the entire Sanskrit Sanskrit University in Varanasi has also been set up. Registrar Raj Bahadur said that for the entrance examination, the chairman of the BEd Department Prof. PN Singh has been made the head of the party.
काशी हंिदूू विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट्रल हंिदूू ब्वायज व गल्र्स स्कूल में 11वीं जीव विज्ञान वर्ग में प्रवेश के लिए शुक्रवार को हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। बीएचयू परिसर व आसपास स्थित 29 केंद्रों पर परीक्षा हुई। इन केंद्रों पर 18703 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुबह आठ से दस बजे तक हुई परीक्षा में 15231 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 3472 अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा देने के लिए पूर्वाचल समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों से अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे। सुबह से ही केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भीड़ जुटने लगी थी। परिजनों ने केंद्रों के बाहर पेड़ की छांव में अपना ठिकाना बनाया। वे गर्मी व प्यास से भी बेचैन दिखे। शनिवार को 11वीं गणित वर्ग की प्रवेश परीक्षा सुबह 8 से 10 बजे तक होगी, जिसमें 42357 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा 26 मई को
वाराणसी : राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ (तिरूपति) के बीएड (शिक्षा शास्त्री), एमएड (शिक्षाचार्य) व पीएचडी में दाखिले की परीक्षा 26 मई को होगी। इस वर्ष वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कुलसचिव राज बहादुर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए बीएड विभाग के अध्यक्ष प्रो. पीएन सिंह को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है।
0 comments